बदायूं:दीपावली के त्योहार के बाद जनपद में आज पुलिस ने बैंकों का खास ध्यान रखा. शहर के हर बैंक में पुलिसकर्मी तैनात रहे और साथ ही एसपी सिटी ने कई बैंकों में चेकिंग भी की. दीपावली के त्योहार के बाद सभी जिले में बैंक आज से खुले हैं. बैंको के खुलने से पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी थी. त्योहार के बाद लोग बैंक में पैसा जमा करने और निकालने पहुंच रहे थे.
बदायूं: दीपावली के बाद बैंकों में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान - police held checking campaign in sbi bank
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में प्रशासन ने बैंको में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने एसबीआई बैंक में चेकिंग की और लोगों को जागरूक कर बताया कि पैसों को सावधानीपूर्वक निकाल कर ले जाएं, जिससे कोई घटना न घटित हो सके.
पुलिस ने चलाया अभियान
चलाया गया अभियान
- जिले में एसपी सिटी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया.
- एसपी सिटी ने शहर के एसबीआई बैंक में चेकिंग की.
इसे भी पढ़ें:- रियलिटी चेक: रात के समय भी डीटीसी की बसों में तैनात मिले मार्शल
- एसपी ने बैंक के अंदर बैठे लोगों को समझाया कि कैश निकालकर सावधानी से ले जाएं.
- बैंक के अंदर लोगों से पूछताछ करने के साथ ही संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की.