उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: साढ़े 13 लाख की लूट का खुलासा, 8 गिरफ्तार - badaun ssp

उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने 15 जुलाई को हुई साढ़े 13 लाख की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने लाखों की लूट के किया खुलासा

By

Published : Jul 22, 2019, 7:41 PM IST

बदायूं:जिले में 15 जुलाई को पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई साढ़े 13 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले अपराधी कुरऊ की तरफ जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को धर दबोचा. मुठभेड़ में एक दारोगा और एक अपराधी घायल हो गये.

क्या है पूरा मामला

  • शहर में 15 जुलाई को पेट्रोल पंप के मैनेजर से साढ़े 13 लाख की लूट हुई थी.
  • लूट की यह वारदात पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गयी थी.
  • पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट करने वाले अपराधी कुरऊ की तरफ जा रहे हैं.
  • पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को धर दबोचा.
  • इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के साथ एक दारोगा घायल हो गए.
    पुलिस ने लाखों की लूट का किया खुलासा

मामले में लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के पास लूटे गए पैसे, 3 तमंचे सहित एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस लूट के मुख्य आरोपी अशोक पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं लूट में अरोपी का परिवार भी शामिल था.

अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details