बदायूंः सहसवान क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. लड़की के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद किया गया था. पुलिस ने घटना से पर्दा उठाते हुए कातिल को पकड़ लिया है. बच्ची का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसी का पिता था. उसने पड़ोसी को फसाने के लिए बच्ची की हत्या की थी.
बदायूं: बाप ही निकला मासूम बच्ची का हत्यारा, पड़ोसी को फंसाने का रचा था षड्यंत्र - crime in uttar pradesh
बच्ची के बाप ने अपने घर के पास रहने वाले पड़ोसी से 53 हजार रुपये उधार लिए थे, जिनको वह बार-बार उससे वापस मांग रहा था. इसीलिए उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी और उसका शव पड़ोसी के खेत में ले जाकर रख दिया था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता.
पिता ही निकला कातिलः
- गांव में बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी.
- पिता ने हत्या का आरोप पड़ोसी के ऊपर लगाया था.
- पुलिस ने छानबीन कर हत्या के प्रमुख आरोपी को पकड़ लिया.
- बच्ची के पिता ने पड़ोसी से 53 हजार रुपये उधार लिया था.
- पड़ोसी बार-बार अपने पैसे मांगता था.