उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: भाजपा कार्यकर्ता किशनपाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार - भाजपा कार्यकर्ता किशनपाल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 12 मई को भाजपा कार्यकर्ता किशनपाल की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली थी, लेकिन पांच आरोपी फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

one accused arrested in bjp worker kishanpal murder
भाजपा कार्यकर्ता किशनपाल हत्याकांड.

By

Published : May 23, 2020, 7:35 PM IST

बदायूं:जनपद में 12 मई को भाजपा कार्यकर्ता किशनपाल की रंजिशन हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से पुलिस लगातार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

पुलिस एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही. भाजपा कार्यकर्ता किशनपाल की रंजिशन हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी बरामद की है. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी श्यामपाल उर्फ श्यामवीर अपने ट्यूबवेल पर है.

पुलिस ने उक्त जगह की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया. शनिवार को विवेचक क्षेत्राधिकारी दातागंज एसके सिंह थाने पहुंचे. उन्होंने श्यामपाल से घटनाक्रम के पहलुओं पर बात की. इस घटनाक्रम में उसकी संलिप्तता जानने की कोशिश की गई. इसके बाद सीएचसी पर चिकित्सीय परीक्षण कराके उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details