बदायूं:जिले में बेखौफ बदमाशों ने घेर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. बुजुर्ग की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के बिसौली कोतवाली के भानपुर गांव का है.
- परिजनों के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति रात में घेरे में सोने गए थे.
- रात 11 बजे कुछ बदमाश आए और उसे गोली मार दी.
- घटना के बाद घर वाले और आसपास लोग मौके पर पहुंचे.
- लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
- सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उसे जिला अस्पताल लाई.
- जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.