उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक राजीव सिंह, कहा बेटी के जन्म से लेकर शादी तक की चिंता कर रही सरकार

बदायूं के म्याऊं खंड विकास कार्यालय परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने 42 जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक राजीव सिंह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक राजीव सिंह

By

Published : Dec 11, 2021, 10:59 PM IST

बदायूं : जिले के म्याऊं खंड विकास कार्यालय परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया व विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया ने 42 जोड़ों को आशीर्वाद और उपहार भेंट किया.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पहुंचे विधायक राजीव सिंह

इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही बहन-बेटियों के सम्मान के लिए मुख्यमंत्री विवाह योजना चलाई गई. कहा कि जब मुख्यमंत्री गोरखपुर में सांसद थे तब उन्होंने गांवों में देखा कि गांव में जब किसी गरीब के घर बेटी पैदा होती थी तो बड़ा कष्ट होता था. लोग बेटियों की शादी को लेकर चिंता करते थे. इसे देखकर सीएम योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद यह योजना चलाई.

कहा तकि बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक सभी व्यवस्थाएं करने का सरकार ने बीड़ा उठाया है. कहा कि खुशी की बात है कि बेटी के जन्म पर सरकार की तरफ से मदद दी जाती है. साथ ही जब बेटियों की पढ़ाई में एक निश्चित धनराशि उसको पढ़ाई के लिए दी जाती है. कहा कि बेटी की शादी की जिम्मेदारी भी सरकार के कंधों पर होती है. अब कोई भी मां-बाप बेटी को बोझ नहीं समझता.

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को बताया साजिश


बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मौजूद अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें तमाम उपहार भी दिए. इस मौके पर उसाबा के चेयरमैन धीरेंद्र पाल, म्याऊं प्रमुख प्रतिनिधि केसी शाक्य व जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजन्म साथ ही भाजपा नेता रविन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details