बदायूंः रविवार रात जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, और उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
युवक की गोली मारकर हत्या
जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमनगला निवासी आर्येन्द्र करीब सात वर्ष पहले गांव की एक लड़की को लेकर भाग गया, और दिल्ली जाकर नौकरी करने लगा था. लॉकडाउन के कारण जब आर्येन्द्र अपने गांव वापस आया तो लड़की का भाई अपने साथियों के साथ उसके घर जा पहुंचा. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान लड़की के भाई ने आर्येन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को लेकर फरार हो गया.
बदायूं: पुरानी रंजिश में प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या - sp jitendra shrivastava
उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुरानी रंजिश के चलते एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, मामले की पड़ताल में लग गयी है.
जांच में जुटी पुलिस.
गोली की आवाज सुनकर लोग दहशत से भर गए. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. लेकिन दोनों पक्ष का कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला.
सोमवार को गांव नगरिया हरिदास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि तालाब के किनारे आर्येन्द्र का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.