बदायूं:जनपद में अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के पैनल को ठीक करते समय आरसीएल कंपनी में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करने वाले प्रमोद की करंट लगने से मौत हो गई. कई दिनों से केवल बॉक्स में करंट आ रहा था, जिसे सही करने के लिए लाइनमैन प्रमोद गया था.
बदायूं: अंडरग्राउंड केबल बॉक्स में आया करंट, लाइनमैन की मौत - lineman died due to current in badaun
उत्तर प्रदेश के बदांयू में अंडरग्राउंड केबल बॉक्स के पैनल को ठीक करते समय आरसीएल कंपनी में लाइनमैन का काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
करंट लगने से लाइनमैन की मौत (फाइल फोटो)
जब वह बॉक्स को ठीक कर रहे थे तो उस समय बॉक्स में करंट नहीं आ रहा था.अचानक केबल बॉक्स में करंट कैसे आ गया. इसकी जांच होनी चाहिए. केबल बॉक्स में करंट लगने के बाद से अभी तक न तो विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी और न ही आरसीएल कंपनी का कोई कर्मचारी उनकी सुध लेने आया है.
-सुनील, मृतक का भाई
Last Updated : Oct 20, 2019, 10:27 AM IST