बदायूं:जिले के थाना फैजगंज बेहटा में नवविवाहिता को जिन्दा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां का आरोप है कि दहेज में बाइक की मांग की गई, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया. इसपर बौखालाये पति ने पत्नी को आग के हवाले कर दिया.
बदायूं: बाइक न मिलने पर नवविवाहिता को किया आग के हवाले, गंभीर - wife in fire for dowry
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बाइक न मिलने पर नवविवाहिता को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में नवविवाहिता झुलस गई. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पीड़िता को बरेली रेफर कर दिया गया है.
दहेज के लिये पत्नी को किया आग के हवाले.
दहेज के लिये पत्नी को किया आग के हवाले
- पूरा मामला जिले के फैजगंज थाना क्षेत्र का है.
- यहां दहेज को लेकर नवविवाहिता को जलाने का मामला सामने आया है.
- दरअसल लालची पति ने दहेज के नाम पर बाइक की मांग की थी.
- पति की इस मांग को पत्नी ने ठुकरा दिया था.
- इसपर बौखलाए पति ने पत्नी को आग के हवाले कर दिया.
- इस घटना में पत्नी झुलस गई, पीड़िता को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है.