बदायूं: दातागंज मार्ग पर भटौली गांव के पास देर रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में कई लोग घायल हैं. दातागंज में धार्मिक स्थल से पूजा पाठ कर लौट रहे मारुति वैन सवार लोगों की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
बदायूं: अज्ञात वाहन की टक्कर से मारुति वैन सवार 4 की मौत - उत्तर प्रदेश खबर
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला समेत 4 लोगों की मौत गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही, जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र स्थित भटौली गांव के पास की है.
दातागंत कोतवाली के समरेर गांव निवासी बालिस्टर सिंह पत्नी निर्मला देवी और बेटे शेर सिंह और रिश्तेदारों के साथ दातागंज इलाके स्थित एक धार्मिक स्थल पर लगने वाली जात पर गए थे. वहीं देर रात वापस लौटते समय जैसे ही भटौली गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी तेज अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
हादसे के दौरान तेज धमाके की आवाज पर स्थानीय मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने मारुति वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरु किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.