उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: डीसीएम और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत, चार लोगों की मौत - डीसीएम और बाइक के बीच भीषण भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब डीसीएम और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

five died in a road accident in budaun
बदायू में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत.

By

Published : Sep 6, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 2:23 PM IST

बदायूं:सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके में जीटीआई कॉलेज के पास डीसीएम और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस दौरान बाइक पर सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक ग्राम खुनक के रहने वाले हैं.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • बाइक और डीसीएम के बीच हुई भीषण टक्कर.
  • बाइक पर सवार चार लोगों की मौत.
  • मृतकों में दो महिलाएं भी हैं शामिल.
  • बदायूं-मुरादाबाद हाईवे पर जीटीआई कॉलेज के पास हुआ हादसा.

बाइक और डीसीएम के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हुई. इस टक्कर में एक ही बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की अस्पताल में पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई. इस घटना में 15 साल की एक किशोरी, दो महिलाएं सहित एक युवक की मौत हुई है.

बाइक युवक चला रहा था. सभी लोग एक ही गांव खुनक के रहने वाले हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को अस्पताल भिजवाया था, जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.

पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बदायूं-मुरादाबाद हाईवे के जीटीआई कॉलेज के पास की है. सभी लोग मन्नत मांगने जियारत पर जा रहे थे.

घटना जीटीआई कॉलेज के पास की है. घटना में घायल चारों लोगों को जब यहां लाया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.

-गजेंद्र वर्मा, डॉक्टर, जिला अस्पताल

Last Updated : Sep 6, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details