उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: प्रेमी युगल ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार, वीडियो वायरल - उत्तर प्रदेश न्यूज

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. वीडियो के जरिये दंपति ने जिला एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

प्रेमी युगल ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है

By

Published : Jul 27, 2019, 3:11 PM IST

बदायूं:जिले के बिसौली थाना क्षेत्र निवासी एक जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल करके एसएसपी बदायूं से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वीडियो में लड़की अपना नाम रजनी बता रही है और लड़के का नाम विकास है. साथ ही उसने कुछ लोगों के नाम ले कर पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है.

जानकारी देते एसएसपी.

प्रेमी युगल ने एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार-

  • मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दवतोरा निवासी एक प्रेमी युगल की है.
  • प्रेमी युगल ने शादी बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया.
  • इस वीडियो में एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुये दोनों दिख रहे हैं.
  • वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
  • इस मामले को भाजपा विधायक बेटी साक्षी और अजितेश के प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है.

यह वीडियो मुझे किसी माध्यम से मेरे सीयूजी व्हाट्सएप पर मिला है. इसमें एक लड़की अपनी शादी होने के बाद दो-तीन लोगों से जान का खतरा बता रही है. साथ ही मां-बाप से भी खतरे की बात कह रही है. थाना प्रभारी को बता दिया गया है कि लोगों से संपर्क करें, परिजनों से बात करें ताकि समस्या का समाधान किया जा सके.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details