बदायूं : दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेला में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में स्थित झोपड़ी में जा घुसा. ट्रैक्टर से कुचलकर झोपड़ी में सो रहे किसान की मौत हो गई, जबकी उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
ग्राम बेला निवासी नन्हे प्रजापति (55 वर्ष) बेटे बबलू के साथ अपने खेत की रखवाली कर रहा था. नींद आने पर दोनों वहीं खेत में बनी झोपड़ी में सो गए. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर उनकी झोपड़ी में जा घुसा. ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी बेटा बबलू बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना स्थल पर मृतक के परिजन सहित सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रैक्टर पर चालक के अन्य साथी भी सवार थे, सभी मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है.