बदायूं:जिले में सरकारी विभाग पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है. वहीं बिजली विभाग सरकारी विभाग को केवल नोटिस भेजकर खानापूर्ति कर रहा है. वहीं बिजली विभाग की मेहरबानी से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है और वसूली के मामले में भी बदायूं जिला पीछे हो रहा है.
बदायूं में सरकारी विभागों पर लगभग 25 करोड़ रुपये का बिल बकाया है, जिसमें शिक्षा, पुलिस और सरकारी अस्पताल शामिल है, लेकिन बिजली विभाग सरकारी विभाग को केवल नोटिस भेज खानापूर्ति कर रहा है. वहीं अगर किसी उपभोक्ता का बिल बकाया होता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है और ऊपर से उसके ऊपर ब्याज लगा दिया जाता है.