उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सरकारी विभाग पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया, वसूली के नाम पर खानापूर्ति - badaun electricity department

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिजली विभाग का सरकारी विभाग पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है और विभाग केवल नोटिस भेजकर खानापूर्ति कर रहा है. जबकि किसी उपभोक्ता का बिल बकाया होता है तो उसका कनेक्शन तक काट दिया जाता है.

बदायूं समाचार.
सरकारी विभाग पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया

By

Published : Mar 17, 2020, 4:35 PM IST

बदायूं:जिले में सरकारी विभाग पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है. वहीं बिजली विभाग सरकारी विभाग को केवल नोटिस भेजकर खानापूर्ति कर रहा है. वहीं बिजली विभाग की मेहरबानी से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है और वसूली के मामले में भी बदायूं जिला पीछे हो रहा है.

करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है.

बदायूं में सरकारी विभागों पर लगभग 25 करोड़ रुपये का बिल बकाया है, जिसमें शिक्षा, पुलिस और सरकारी अस्पताल शामिल है, लेकिन बिजली विभाग सरकारी विभाग को केवल नोटिस भेज खानापूर्ति कर रहा है. वहीं अगर किसी उपभोक्ता का बिल बकाया होता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है और ऊपर से उसके ऊपर ब्याज लगा दिया जाता है.

बिजली विभाग के एक्सईएन वाईएस राघव का कहना है कि सभी सरकारी विभाग को नोटिस दे दिए गए हैं और 31 मार्च तक बिल जमा करने को कहा गया है. अगर बिल जमा नहीं होगा तो विधिक कार्रवाई की जाएगी. करीब 25 करोड़ का बिल बकाया है, जिसे जल्द वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें-बदायूं: मेडिकल कॉलेज में वेतन की मांग को लेकर 300 आउटसोर्स कर्मचारी कर रहे हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details