बदायूं: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामा अस्पताल में मंगलवार सुबह हंगामा मच गया. एक महिला के परिजन महिला के शव को अस्पताल के गेट पर रखकर डॉक्टरों पर आरोप लगाने लगे. परिजनों का आरोप था कि उन्होंने पथरी होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दवा की ओवरडोज देने से महिला की मौत हो गई.
डॉक्टर पर लगा दलाली का आरोप...
- इंदिरा चौक पर डॉ. बीआर गुप्ता का रामा हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाम से अस्पताल है.
- डीएम रोड पर रहने वाली महिला पूजा की पित्त की थैली में पथरी थी.
- महिला के पति धीरेंद्र उपाध्याय ने रामा अस्पताल में महिला को भर्ती करवाया था.
- परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला को इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.
- अस्पताल का स्टाफ महिला को बरेली ले गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
- परिजनों ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ. हाकिम सिंह पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने के लिये आये थे.
- परिजनों ने कहा कि डॉक्टर हाकिम सिंह रामा हॉस्पिटल में भी बैठते हैं डॉ. बीआर गुप्ता को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
- मृतका के परिजनों ने डॉक्टर हाकिम सिंह की पिटाई कर दी.
- परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल से गायब हो गये.