बदायूंः कोरोना महामारी के दौरान लगातार अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारियों को जिले के डीएम और एसएसपी ने गुरुवार को सम्मनित किया. स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की रैकिंग नगर पालिका परिषद उझानी को 1 लाख तक की आबादी के वर्ग के नार्थ जोन में सबसे क्लीन निकाय के रूप में छठवां स्थान प्राप्त हुआ था. इस दौरान उझानी 87 सफाई कर्मियों को गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति की ओर से डीएम कुमार प्रशान्त और एसएसपी संकल्प शर्मा ने ड्रेस दी.
बदायूंः डीएम और एसएसपी ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
स्वच्छ भारत की रैंकिंग में नगर पालिका परिषद उझानी को अच्छा स्थान मिलने के बाद गुरुवार को क्षेत्र के 87 सफाईकर्मियों को डीएम ने सम्मानित किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि उझानी को इन्हीं कर्मवीरों की वजह से अच्छा स्थान मिला है, इसलिए ये लोग प्रशंसा के पात्र हैं.
नगर पालिका परिषद उझानी स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि सफाई कर्मचारी वास्तव में समाज का वो महत्वपूर्ण अंग हैं, जो समाज द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने का काम करते हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज जिस तरह सफाई कर्मचारी मेहनत से अपने कार्य में जुटे हैं, वह बहुत ही सराहनीय है. उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सफाई कर्मचारियों का स्वस्थ्य समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है. पैदा हुए मौजूदा हालात में उनकी ओर से निभाई जा रही भूमिका प्रशंसनीय है.
एसएसपी ने कहा कि आज हम घर पर सुरक्षित बैठे हैं तो सिर्फ इन कर्मवीर योद्धाओं के कारण, जो लगातार अपनी परवाह किए बिना ही नगर को स्वच्छ बनाए हुए हैं. इन्ही के योगदान के कारण स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की जारी की गई रैकिंग नगर पालिका परिषद उझानी को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके लिए ये सभी सफाई कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं. आशा है कि भविष्य में इसी प्रकार के कार्य कर जनपद का नाम बुलंद करते रहेंगे.