बदायूं: जिले के शेखुपुर स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. चीनी मिल का इस बार विस्तारीकरण भी किया जाएगा, जिसको लेकर शासन से मंजूरी भी मिल चुकी है. पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि इस बार किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. चीनी मिल पर जिन किसानों का पैसा बकाया है जल्दी उसका भुगतान कराया जाएगा.
इस बार किसानों को तुरंत उनकी पर्चियां दी जाएंगी ताकि उन्हें भुगतान के मामले में किसी प्रकार की समस्या ना हो. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार बदायूं जिले में लगभग 19623 हेक्टर गन्ना का रकवा है, जो समय से चीनी मिल पहुंचने की उम्मीद है.
सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू मुख्यमंत्री ने चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने की दी मंजूरी
पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देता हूं, जो उन्होंने चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक यहां गन्ना कम पड़ता था, जिसकी वजह से गन्ना किसान प्राइवेट चीनी मिलों में अपना गन्ना लेकर जाते थे, लेकिन वहां उन्हें भुगतान की समस्या होती थी.
इस समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से चीनी मिल प्रशासन द्वारा ऊपर प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री ने चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है. इससे सीधा किसानों को फायदा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमत में फिर इजाफा, डीजल के भाव स्थिर