उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में बारिश-ओलावृष्टि से फसलें हुईं बर्बाद, बाराबंकी में मकान गिरने से वृद्ध की मौत

बीते दिनों प्रदेश भर में हुए बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसान शासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं शासन की तरफ से भी उन्हें राहत का आश्वासन दिया जा रहा है.

By

Published : Mar 14, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 4:00 PM IST

बदायूं में बारिश से फसलें हुईं बर्बाद, crops destroyed due to Hailstorms
बदायूं में बारिश से फसलें हुईं बर्बाद.

बदायूं: जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. जिले में अफीम की खेती करने वाले किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि ओलावृष्टि से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इस पर डीएम ने भी सक्रियता दिखाते हुए किसानों की फसलों में हुए नुकसान का आकलन कराया है.

बदायूं में बारिश से फसलें हुईं बर्बाद.

बाराबंकी में मकान गिरने से वृद्ध की मौत
बाराबंकी में शुक्रवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था. यही नहीं, नरैनी पुरवा गांव में कच्चा मकान गिरने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई थी. शनिवार को प्रभार मंत्री दारा सिंह चौहान पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें भी आर्थिक मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-आज जौनपुर पहुंचेंगे CM योगी, ओलावृष्टि पीड़ित किसानों को देंगे आर्थिक मदद

Last Updated : Mar 14, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details