उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: उसावां में शेल्टर बस स्टॉपेज के निर्माण को मिली हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के बदायूं में शेल्टर बस स्टॉपेज निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. वहीं जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

धीरेन्द्र पाल गुप्ता, चेयरमैन

By

Published : Sep 20, 2019, 10:51 AM IST

बदायूं:जिले के नगर पंचायत उसावां के थाना प्रंगण के सामने परिवहन निगम लखनऊ के इंजीनियरों की टीम ने जमीन का निरीक्षण किया. शासन की ओर से अनुमानित लागत सात लाख रुपये शेल्टर बस स्टॉपेज निर्माण के लिए दिया गया था. वहीं इसके निर्माण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

शेल्टर बस स्टॉपेज का निर्माण कार्य होगा शुरू.

जिले में पहले यात्रियों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. शेल्टर बस स्टॉपेज के बनने के बाद मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर चलने वाली रोड वेज बसें उसावां स्टॉप पर रुकते हुए जाएगी. पहले लम्बें रूट वाली बसें रुकती नहीं थी, जिससे यात्रियों को लम्बी दूरी तय करने के लिए बदायूं और शाहजहांपुर से बस बदलनी पड़ती थी. वहीं शेल्टर बस स्टॉपेज के बनते ही इस परेशानी से यात्रियों को निजात मिल जाएगी.

परिवहन निगम के द्वारा शेल्टर बस स्टॉपेज की जगह का लखनऊ टीम ने निरीक्षण कर चिह्नित कर दी है. सबंधित फार्म ठेका भी दे दिया गया है. क्षेत्रीय विधायक ने प्रस्ताव भेजा था.
-धीरेन्द्र पाल गुप्ता, चेयरमैन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details