उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अजय कुमार लल्लू की गिफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - badaun news

बदायूं मेंं गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब कांग्रेस मजबूर मजदूरों की मदद करना चाह रही थी तब बीजेपी राजनीति कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 21, 2020, 3:38 PM IST

बदायूं: जिले में गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में प्रदर्शन किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताों ने कहा कि जब कांग्रेस मजबूर मजदूरों की मदद करना चाह रही थी तब बीजेपी राजनीति कर रही है. ऐसे में कोरोना के समय राजनीति करना ओछी राजनीति है.

अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही डीआरओ को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि जब श्रमिक पैदल चलने के लिए मजबूर थे तब कांग्रेस की महासचिव, प्रियंका गांधी ने मजबूर मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने बसों को फर्जी बता दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे देश ने देखा था कि बॉर्डर में बसें लगी हुई थीं और जब हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बस लेकर गए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उसके बाद उन्हें वहां से जमानत मिलने के बाद भी लखनऊ में फर्जी केस दर्ज करा कर जेल भेज दिया है. यह बिल्कुल राजनीति से प्रेरित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details