उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: 50 दिनों में संक्रमण से 32 बच्चों की मौत, कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

यूपी के बदायूं में जिला महिला अस्पताल में हो रही लगातार बच्चों की मृत्यु के रोकथाम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन.

By

Published : Aug 17, 2019, 2:36 PM IST

बदायूं: जिले में हो रही लगातार बच्चों की मौत के रोकथाम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला महिला अस्पताल पहुंचे और सीएमओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन.

संक्रमण के कारण50 दिनों में 32 बच्चों की मौत-

  • बदायूं के जिला महिला अस्पताल में 50 दिनों के अंदर संक्रमण से 32 बच्चों की मौत हो चुकी है.
  • बच्चों की मौत को देखते हुए डीजी हेल्थ भी एसएनसीयू वार्ड का दौरा कर चुके हैं.
  • लगातार हो रही बच्चों की मौत के रोकथाम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया.
  • धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई हो और उनकी जगह पर दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए.

इसे भी पढ़ें:-बदायूं: 50 दिनों में 32 नवजात बच्चों की मौत, डीजी हेल्थ और इलाज कर रहे डॉक्टर के बयानों में विरोधाभास

एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर खुद का अस्पताल चला रहे हैं. इसलिए वो यहां पर टाइम नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से यहां लगातार बच्चों की मौत हो रही है. जब तक लापरवाह डॉक्टर को हटाया नहीं जाएगा तब हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
-ओमकार सिंह, कांग्रेस महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details