बदायूं:जिले में बुधवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो चुका है. जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुरूआत की. बुधवार को डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर से अभियान के प्रचार प्रसार हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. संचारी रोग नियंत्रण 'दस्तक' अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा.
बदायूं में शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
यूपी के बदायूं में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई. डीएम ने लोगों से आस-पास साफ-सफाई रखने की अपील की.
अभियान की सफलता के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां ग्राम पंचायतों को दी गई. इस अभियान का मकसद संक्रामक बीमारियों से होने वाली असमय मौत पर रोक लगाना है. साफ-सफाई के अभाव में गंदगी के बीच जानलेवा बीमारियां पनपती रहती हैं. ग्राम स्तर पर जन जागरुकता अभियान शुरू हो चुका है. आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी वर्करों को उनकी जिम्मेदारियां निभाने में ग्राम प्रधान सहयोग करेंगे. प्रधानों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली हैं, जिनका निष्ठापूर्वक पालन करने की डीएम ने अपील की है. कार्यक्रम की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी.
डीएम ने की अपील
संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव और संचारी रोग मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू को नियंत्रित करने की जानकारी दी जाएगी. डीएम ने संचारी रोग से बचाव के लिए स्वच्छता अपनाने और अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने की अपील की. वह स्थान जहां पर मच्छर उत्पन्न होने की संभावना हो, उस स्थान को नष्ट कर दें. गड्ढों में मिट्टी डाल दें और गंदे पानी में जला हुआ मोबी ऑयल डालकर मच्छरों को रोका जा सकता है.