बदायूं: कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व भर में खौफ का महौल है, पूरे भारत को भी लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है. ऐसे में सरकार की कोरोना के खिलाफ जंग में देशभर के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को यूपी के बदायूं जिले के दातागंज से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड-19 केयर फण्ड में दिया है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपने एक माह का वेतन को मुख्यमंत्री कोविड-19 केयर फंड में दान किया है. दातागंज क्षेत्र से विधायक राजीव कुमार सिंह ने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पत्र लिखकर कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए यूपी कोविड-19 फण्ड में दान देने की स्वीकृति ली है.