बदायूं: जिले के नगर अलापुर में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सीवी गुप्ता के पुत्र पर छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगा था. इस पर भाजपा नेता अपने बेटे को समझाने के बजाय भड़कते नजर आए. उन्होंने समर्थकों के साथ थाने में जाकर जमकर हंगामा किया. सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने की जगह पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही तहरीर लिखाती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खुद को नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता का रिश्तेदार बताने वाले अलापुर निवासी सत्ताधारी नेता सीबी गुप्ता के बेटे ने स्कूल से घर जा रही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ किया. विरोध करने पर छात्रा के साथ हाथापाई का भी आरोप है. छात्रा ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को छेड़छाड़ की बात बताई. परिजनों ने उसके बेटे की हरकत की शिकायत की. उस वक्त सभी के सामने सत्ताधारी नेता ने अपने बेटे को फटकार लगाते हुए मामला शांत करा दिया. शाम को फिर से उसके बेटे ने छात्रा को छेड़ा तो परिवार वाले इसकी शिकायत थाने में की. भनक लगते ही सत्ताधारी नेता भी थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा. वायरल वीडियो में नेता और उसके समर्थक हंगामा करते नजर आ रहे हैं.