उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: चोरी की योजना बनाते 8 लुटेरे गिरफ्तार, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद - badaun police arrested eight thieves with weapons

उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने सोमवार को लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 6 तमंचे, 10 जिंदा कारतूस सहित चोरी के नगद भी बरामद हुए हैं.

पुलिस ने किया 8 चोरों को गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2019, 5:41 PM IST

बदायूं: जिले की उझानी थाना पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 8 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा और लूट का सामान भी बरामद किया है. वहीं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया है.

जानकारी देते एसएसपी.

इसे भी पढ़ें :- बदायूं: विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों पर लगाया बिजली घर में तोड़फोड़ का आरोप

पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

  • मामला जिले के उझानी थाना क्षेत्र का है.
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में छापा मारा और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • आरोपियों के पास से 6 तमंचे, 10 जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक चाकू और 8 मोबाइल बरामद हुआ है.
  • साथ ही विभिन्न चोरी की वारदातों से संबंधित माल और 9660 रूपये नगद भी बरामद हुए हैं.
  • वहीं एसएसपी ने थाना पुलिस को 15 हजार रूपये का नगद इनाम देने की भी घोषणा की है.

डकैती की योजना बना रहे 8 लोगों के एक गैंग को पकड़ा गया है. मुख्य अभियुक्त बरेली का रहने वाला है जबकि 7 अभियुक्त बदायूं जिले के हैं. इनके पास से पूर्व में की गई लूट का सामान भी बरामद हुआ है, जिससे लगता है कि यह आसपास के जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details