बदायूं: जिले की उझानी थाना पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 8 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा और लूट का सामान भी बरामद किया है. वहीं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया है.
इसे भी पढ़ें :- बदायूं: विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों पर लगाया बिजली घर में तोड़फोड़ का आरोप
पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार
- मामला जिले के उझानी थाना क्षेत्र का है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में छापा मारा और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपियों के पास से 6 तमंचे, 10 जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक चाकू और 8 मोबाइल बरामद हुआ है.
- साथ ही विभिन्न चोरी की वारदातों से संबंधित माल और 9660 रूपये नगद भी बरामद हुए हैं.
- वहीं एसएसपी ने थाना पुलिस को 15 हजार रूपये का नगद इनाम देने की भी घोषणा की है.
डकैती की योजना बना रहे 8 लोगों के एक गैंग को पकड़ा गया है. मुख्य अभियुक्त बरेली का रहने वाला है जबकि 7 अभियुक्त बदायूं जिले के हैं. इनके पास से पूर्व में की गई लूट का सामान भी बरामद हुआ है, जिससे लगता है कि यह आसपास के जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी