उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : निर्माणाधीन बारात घर की छत गिरी, जांच कमेटी गठित - बदायूं न्यूज

बदायूं के दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवादा बदन में विधायक निधि से बनाए जा रहे बारात घर की छत गुरुवार रात अचानक भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि रात का समय होने से वहां कोई मजदूर मौजूद नहीं था. इससे बड़ा हादसा टल गया. जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, जांच कमेटी बना दी गई है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

भरभरा कर गिर गई बारात घर की छत

By

Published : Mar 15, 2019, 11:54 AM IST

बदायूं : विधायक निधि से बना बारात घर मानकों के अनुरूप न होने से धराशायी होकर गिर गया है. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. मामला बदायूं की दातागंज विधानसभा क्षेत्र के गांव का है. यहां पर विधायक निधि से बने बारात घर की छत भरभरा कर गिर गई. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. जिलाधिकारी ने इस मामले में 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है.

भरभरा कर गिर गई बारात घर की छत.

दरअसल, यह बारात घर बदायूं के दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवादा बदन में बन रहा था. वित्तीय वर्ष 2018-19 में दातागंज विधायक की निधि से नवादा बदन गांव में एक बारात घर स्वीकृत किया गया था. इसके बाद बारात घर का निर्माण करवाया जा रहा था. बीते दिनों ही इसका लेंटर ठेकेदार ने डलवाया था.

नकारी के अनुसार, इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था. ठेकेदार ने नियम और मानकों को ताक पर रखकर काम कराया था. बीती रात इस बारात घर की छत भरभरा कर गिर पड़ी. रात होने के कारण कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

इस पर जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पूरा मामला संज्ञान में आया है. मुख्य विकास अधिकारी, एई, डीआरडीए और खंड विकास अधिकारी दातागंज की एक जांच कमेटी बना दी गई है. तीनों लोग इस पूरे प्रकरण की जांच करेंगे और इसमें जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details