उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: 'आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड' की मदद से मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज

यूपी के बदायूं में सरकार की आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह फ्लॉप रही है. इस योजना के तहत जिले में एक साल में लोगों के गोल्डन कार्ड तक नहीं बन पाए हैं.

गोल्डन कार्ड बनने हुए शुरू

By

Published : Sep 17, 2019, 5:15 AM IST

बदायूं: केंद्र सरकार गरीबों को इलाज के लिए नई योजनायें चला रही है. जिले में सरकार की आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह फ्लॉप रही है. इस योजना के तहत कार्ड धारक 5 लाख तक का इलाज फ्री में होता है, लेकिन जिले में एक साल के अंदर कई लोगों के गोल्डन कार्ड तक नहीं बन पाए.

जानकारी देते प्रभारी सीएमओ.

स्वास्थ्य विभाग 15 से 30 सितंबर तक जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में गोल्डन कार्ड बनवाने का काम दोबारा से शुरू कर रहा है. इस गोल्डन कार्ड को कोई भी लाभार्थी मात्र 30 रुपये देकर बनवा सकता है. सीएमओ ने सभी एमओआईसी को आदेश जारी कर लोगों को कार्ड बनवाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरीः 'आयुष्मान भारत योजना' के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

15 सितंबर से 30 तक हर सीएचसी और पीएचसी पर गोल्डन कार्ड बन रहे हैं. जिन लोगों के कार्ड नहीं बने है वो लोग कार्ड बनवाये और और इस योजना के तहत 5 लाख तक के फ्री इलाज का फायदा उठायें. सरकार की योजना को सफल बनाना हमारा काम है.
-मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details