बदायूं: केंद्र सरकार गरीबों को इलाज के लिए नई योजनायें चला रही है. जिले में सरकार की आयुष्मान भारत योजना पूरी तरह फ्लॉप रही है. इस योजना के तहत कार्ड धारक 5 लाख तक का इलाज फ्री में होता है, लेकिन जिले में एक साल के अंदर कई लोगों के गोल्डन कार्ड तक नहीं बन पाए.
स्वास्थ्य विभाग 15 से 30 सितंबर तक जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में गोल्डन कार्ड बनवाने का काम दोबारा से शुरू कर रहा है. इस गोल्डन कार्ड को कोई भी लाभार्थी मात्र 30 रुपये देकर बनवा सकता है. सीएमओ ने सभी एमओआईसी को आदेश जारी कर लोगों को कार्ड बनवाने की बात कही है.