बदायूं: किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शनिवार को बदायूं पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 हजार स्कूली बच्चों को लाइन में लगा कर अमेरिका के राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. यह बीजेपी सरकार इवेंट की सरकार है कुछ भी कर सकती है. किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर लगाये ये आरोप-
कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बदायूं पहुंचे. यहां उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान हताश और निराश है. किसानों की वेदना और कष्ट को सुनने का काम यह बीजेपी की सरकार नहीं कर रही है. हम सभी लोग किसानों की समस्याओं को सुनने यहां आए हैं. अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर 3 तारीख को तहसील घेरेगी 6 को कलेक्ट्रेट घेरेगी. इसके बाद भी अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 17 तारीख को उत्तर प्रदेश की राजधानी तथा मुख्यमंत्री आवास को घेरने का काम हमारी पार्टी करेगी.