उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: संदिग्धों की नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग और न ही किया गया क्वारेंटाइन

उत्तर प्रदेश के बदायूं में प्रशासन और मेडिकल विभाग की लापहवाही देखने को मिली है. जिले में मिले 7 संदिग्ध लोगों की मेडिकल टीम ने न थर्मल स्क्रीनिंग की और न ही उन्हें क्वारेंटाइन किया.

7 suspected people of coronavirus found
कोरोनावायरस के 7 संदिग्ध लोग मिले

By

Published : Apr 17, 2020, 5:13 PM IST

बदायूं: जिले से प्रशासन और मेडिकल विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद 29 मार्च को सहारनपुर जनपद के दारुल उलूम देवबंद से एक प्राइवेट बस से लगभग कई छात्र बदायूं जिले पहुंचे थे. इसके बाद वे जिले के ककराला, बिसौली और सहसवान पहुंच गए.

इसकी सूचना तब मिली जब इनका एक साथी हाफिज गुलाम जौनपुर पहुंच गया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसने बताया कि उसके संपर्क में बदायूं जिले के लगभग 12 छात्र थे और सभी जमातियों के संपर्क में थे. इसके बाद एक सूची आपदा सेल /तब्लीगी जमात की ओर से जारी की गई. इसमें उनके नामों और पते का खुलासा किया गया.

कोरोनावायरस के 7 संदिग्ध लोग मिले

मेडिकल विभाग ने की खानापूर्ती
इस दौरान सूचना के मुताबिक ककराला में सात लोगों को चिन्हित कर मदरसा इस्लामिया जामिया में बुलाया गया. इनकी जांच को पहुंची टीम ने वहां पहुंच कर मात्र औपचारिकता पूरी की. उन्होंने न तो चिन्हित लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की और न ही उनको क्वारंटाइन में रखा.

वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि ककराला में 7 लोग सामने आए है, जिनके सैम्पल लेकर भेजा गया है. रिपोर्ट के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उन्हें अलग रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details