उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में लगातार बाहर के प्रदेशों से आ रहे लोग, प्रशासन अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर 25 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में यूपी के बदायूं में बाहर के प्रदेशों से लोगों का आना शुरू हो गया है, जिसे लेकर आ रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है.

By

Published : Mar 26, 2020, 6:20 PM IST

people coming from outside state in budaun
बाहर से आने वाले लोगों को लेकर अलर्ट हुआ बदायूं प्रशासन.

बदायूं: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को लेकर पूरा देश लॉकडाउन हो चुका है. शासन से लेकर प्रशासन तक इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि लोग अपने घरों में रहें. मगर इनमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके सामने जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है.

बाहर से आने वाले लोगों को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन.

जनपद से फरीदपुर गए दिहाड़ी मजदूरों के पास 21 दिनों तक बिना मजदूरी किए टिके रहना मुश्किल हो गया था. ट्रेन और बस समेत यातायात के सभी साधन बंद हैं. ऐसे में उन्होंने फरीदपुर से बदायूं का 80 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय कर लिया. मगर ये रास्ता भी आसान नहीं था. रास्ते में इनको पुलिसकर्मियों को 100 रुपये देने पड़े, तब उन्होंने इनको आगे जाने दिया.

वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि लेखपाल और आशा को इस काम पर लगाया है, जो बाहर से आये लोगों को चिन्हित करेंगे. साथ ही जो लोग आए हैं, उनके घरों में पोस्टर लगाए जाएंगे. ताकि उस घर के पास लोग न जाएं.


ये भी पढ़ें:बदायूं: लॉकडाउन का पहला दिन रहा सफल, घरों में रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details