उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एसओ घायल

यूपी के बदायूं जिले में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं मुठभेड़ में बिनावर थाने के एसओ राजीव कुमार भी घायल हो गए. बता दें कि बदमाश आसिफ बिनावर में व्यापारी से लूट और अपहरण के मामले में वांछित था.

घायल एसओ राजीव कुमार.
घायल एसओ राजीव कुमार.

By

Published : Aug 12, 2020, 7:36 PM IST

बदायूं:पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. मुठभेड़ में बिनावर थाने के एसओ राजीव कुमार भी घायल हो गए. इसके बाद दोनों (बदमाश-थाना अध्यक्ष) को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी इलाके की है. गिरफ्तार बदमाश बरेली के बारादरी थाना इलाके का रहने वाला है, जो बिनावर में ही व्यापारी से लूट और अपहरण के मामले में वांछित था.

जानकारी देते एसएसपी.

मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश आसिफ को गिरफ्तार किया है. आसिफ पिछले दिनों बरेली रोड पर हुई मेंथा आयल लूट और अपहरण के मामले में वांछित था. वहीं इसके अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मामले की जानकारी पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और घायल एसओ राजीव कुमार का हालचाल जाना.

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना बिनावर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के बदमाश को पकड़ा गया है. वहीं इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष भी घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं में जहरीला चारा खाने से तीन गोवंशों की मौत, कई की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details