उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: 16 नए मिले कोरोना मरीज, रजिस्ट्री विभाग के 3 कर्मचारी संक्रमित - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार को 16 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसमें रजिस्ट्री विभाग के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 244 हो गई है.

16 नए कोरोना मरीज मिले.
16 नए कोरोना मरीज मिले.

By

Published : Jul 19, 2020, 9:12 AM IST

बदायूं:शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 16 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में 3 कर्मचारी रजिस्ट्री विभाग के हैं. हालांकि रजिस्ट्री विभाग पहले से ही कंटेनमेंट जोन में था, लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कार्यालय खुल रहा था.

यहां मिले कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में 16 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से 4 संक्रमित आवास विकास के हैं. वहीं जिला महिला चिकित्सालय से 7 मरीज, पक्का बाग से 3 मरीज, श्री राम नगर में-1 मरीज और चित्रांश नगर में 1 संक्रमित मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद कोरोना प्रभावित इन इलाकों को बैरिकेडिंग कर सील करा दिया गया है. साथ ही गलियों व मोहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

16 नए कोरोना मरीज मिले.

61 रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को केवल 77 रिपोर्ट आए. जिसमें 61 रिपोर्ट नेगेटिव और 16 रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए. प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना प्रभावित इलाकों व मोहल्लों में जाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने व मास्क का प्रयोग करने की अपील की है. वहीं मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब लोग एक-दूसरे से मिलने से भी कतरा रहे हैं.

प्रशासन की लापरवाही
कोरोना मरीजों में 3 मरीज रजिस्ट्री विभाग से संबंधित हैं. फिलहाल रजिस्ट्री विभाग को बंद कर दिया गया है. ये प्रशासन की लापरवाही ही थी कि कंटेनमेंट जोन में आने के बाद भी रजिस्ट्री कार्यालय खुला था. फिलहाल रजिस्ट्री के कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश रहा है. क्योंकि यहां रोजोना हजारों की संख्या में भीड़ जमा होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details