उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Awas Yojana के आवंटन को लेकर आजमगढ़ में हुई पंचायत में युवक की हत्या, फायरिंग में दो लोग घायल - प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कटने पर बुलाई गई पंचायत में पूर्व प्रधान और मौजूदा ग्राम प्रधान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी विवाद में पूर्व प्रधान ने गोली चला दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 24, 2023, 4:16 PM IST

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य घटना के बारे में बताते हुए.

आजमगढ़:उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कटने पर बुलाई गई बैठक में एक युवक की हत्या कर दी गई. बैठक में दो पक्षों में मारपीट के बाद गोली चल गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

मेहनाजपुर कस्बा अंतर्गत दक्षिण के पूरा पर बने पंचायत भवन पर मंगलवार को पीएम आवास से नाम काटने को लेकर वर्तमान प्रधान की तरफ से एक बैठक बुलाई गई थी. इसमें गांव के पूर्व प्रधान भी थे. बैठक शुरू होने पर पूर्व प्रधान शिव शंकर सिंह व ग्राम प्रधान के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए. फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग करके हमलावर भाग गए. आनन-फानन में तीनों घायल को अस्पताल में भेजा गया. जहां से वाराणसी ले जाते समय घायल हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टू की मौत हो गई. जबकि दो घायलों को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आवास आवंटन को लेकर पंचायत भवन में बैठक चल रही थी. बैठक में पूर्व प्रधान शिव शंकर सिंह उर्फ घूरे सिंह और भीम सिंह के बीच विवाद हो गया. इस दौरान पूर्व प्रधान घूरे सिंह ने अपने लाइसेंसी असलहा से फायरिंग कर दी. इसमें तीन लोग घायल हो गए, जिसमें घायल हिमांशु सिंह ने वाराणसी ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों के पैर में गोली लगी है. उनका उपचार चल रहा है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं और दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दबंगों ने पुलिस पर किया पथराव, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details