आजमगढ़: वाराणसी रेंज के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने बुधवार को जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक में एडीजी ने होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.
एडीजी ने की समीक्षा बैठक. सांप्रदायिकता बनाए रखने के दिए निर्देश
वाराणसी रेंज के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने कहा कि होली का त्योहार अच्छे माहौल में मनाने और जनपद के सांप्रदायिकता को बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठक की गई. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में होलिका दहन वाले स्थानों को चिह्नित कर आसपास की व्यवस्था ठीक कराया जाए.
साथ ही समाज में माहौल बिगाड़ने का काम करने वाले एंटी सोशल एलिमेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. होली के इस त्योहार में अवैध शराब की बिक्री रोकने के साथ ही शराब की दुकानों की निर्धारित टाइमिंग पर भी ध्यान दें.
अपराधियों को उन्हीं की भाषा में देंगे जवाब
जिले में क्राइम के 2 ऐसे केस हैं, जिनका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन कुछ गैंग संज्ञान में आए हैं जिसके बाद से जिले में अपराध की घटनाएं कम हुई हैं. निश्चित रूप से आज चैलेंज हमारे सामने है और हम स्वीकार कर रहे हैं कि अपराधियों की इन गैंग को उनकी भाषा में जवाब देना होगा.
इसे भी पढ़ें:-आजमगढ़: छात्रों के लिए खुशखबरी, विवि की मांग का सपना पूरा, नए सत्र में एडमिशन ले सकेंगे छात्र