उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती समेत तीन की मौत

आजमगढ़ में धान की रोपाई करने के दौरान युवती समेत जहां तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग झुलस गये. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
आकाशीय बिजली

By

Published : Jul 22, 2022, 9:20 PM IST

आजमगढ़: जिले में एक तरफ जहां बारिश होने से किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुटे रहे, वहीं, दूसरी तरफ आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया. जिसमें धान की रोपाई कर रही युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग झुलस गये.

गुरूवार से मानसून ने जिले मे दस्तक दे दी है. शुक्रवार को भी मानसून मेहरबान रहा. बारिश अच्छी होने से किसान खेतों में धान की रोपाई करने जुटे रहे. इसी दोरान दोपहर देवगांव कोतवाली के सराय खुरसू गांव में तेकसू राजभर की पुत्री प्रियंका अपनी बहन प्रिया के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी. वर्षा के बीच ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो उसकी चपेट में दोनों बहनें आ गईं. जिसमें प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिया गंभीर रूप से झुलस गई. उन्हें लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंःसाइबर ठगों ने अपनाया नया पैंतरा, जज से लेकर साइबर एक्सपर्ट तक को यूं ठग रहे

वहीं, तरवां थाना क्षेत्र के हैबतपुर डुभाव गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आकाश कुमार की मौत हो गई. वे अपने खेत में चल रही रोपाई के लिए धान की नर्सरी पहुंचाने जा रहा था. तेज आवाज के साथ बिजली गिरी तो उसकी चीख सुन अनहोनी की आशंका में लोग उसकी ओर दौड़े, जहां वह अचेत पड़ा था.
इसी क्रम में पल्हना ब्लॉक के सराय खुरसू गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अनीता, मनीषा, सोनू और रेनू आंशिक रूप से झुलस गईं. जिनका उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा है. वहीं, बुढ़नपुर तहसील के बुढ़नपुर में आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे अनुज कुमार की मौत हो गई. किरन भी धान की रोपाई कर रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details