आजमगढ़: जिले में एक तरफ जहां बारिश होने से किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करने में जुटे रहे, वहीं, दूसरी तरफ आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया. जिसमें धान की रोपाई कर रही युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग झुलस गये.
गुरूवार से मानसून ने जिले मे दस्तक दे दी है. शुक्रवार को भी मानसून मेहरबान रहा. बारिश अच्छी होने से किसान खेतों में धान की रोपाई करने जुटे रहे. इसी दोरान दोपहर देवगांव कोतवाली के सराय खुरसू गांव में तेकसू राजभर की पुत्री प्रियंका अपनी बहन प्रिया के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी. वर्षा के बीच ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो उसकी चपेट में दोनों बहनें आ गईं. जिसमें प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिया गंभीर रूप से झुलस गई. उन्हें लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.