आजमगढ़: पूरी दुनिया में खौफ का पर्याय बने कोरोना को लेकर आजमगढ़ जनपद में स्वास्थ्य विभाग इस संक्रमण से निपटने के लिए खास सतर्कता बरत रहा है. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने आज शाम जब मुंबई से चलकर छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस आजमगढ़ के रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो सभी आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी ट्रेवल्स हिस्ट्री के साथ नाम, मोबाइल नंबर लेकर उनकी जांच भी की.
गोदान एक्सप्रेस से आजमगढ़ पहुंचे 990 यात्री, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ मोबाइल नंबर हुए दर्ज - आजमगढ़ स्वास्थ्य विभाग
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सतर्क है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें-गोरखपुरः जनता कर्फ्यू के दिन पैदा हुई बच्ची, नाम रखा 'कोरोना'
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि जो सामान्य यात्री मुंबई से यात्रा करके आए हैं उन्हें सलाह दी जा रही कि वह 14 दिन तक अपने घरों में आएसोलेट रहें. दरअसल मुंबई से चलकर छपरा तक जाने वाली गोदान एक्सप्रेस वे में आजमगढ़ जनपद के फूलपुर स्थित खुरासन रेलवे स्टेशन पर 280 यात्री, सरायमीर रेलवे स्टेशन पर 200 यात्री व आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर 510 यात्री उतरें. इस तरह से कुल मिलाकर 990 यात्री मुंबई से यात्रा करके आए सभी यात्रियों को स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच की.