उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खराब भोजन मिलने से नवोदय विद्यालय के छात्रों ने हॉस्टल में किया कैद, अधिकारियों को मनाने में छूटे पसीने - एसडीएम राजीव रत्न सिंह

आजमगढ़ जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर में भोजन और दूषित पानी आपूर्ति को लेकर खुद को छात्रावास के अंदर कैद कर लिया. छात्रों ने डीएम को मौके पर बुलाने की मांग की.

etv bharat
जवाहर नवोदय विद्यालय

By

Published : Aug 18, 2022, 4:42 PM IST

आजमगढ़ःजिले के जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर में भोजन की खराब गुणवत्ता और दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते परेशान छात्रों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया. नाराज छात्रों ने छात्रावास में खुद को कैद कर लिया. इसकी सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम से लेकर तहसीदार तक मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

जवाहर नवोदय विद्यालय

सगड़ी तहसील स्थित जीयनपुर कस्बे के जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे भोजन की खराब गुणवत्ता और दूषित पेयजल मिलने से परेशान छात्रों ने खुद को कमरे में कैद कर लिया. पहले तो प्रिंसिपल ने छात्रों को मनाने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता देख उन्होने अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसडीएम राजीव रतन सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसडीएम व कोतवाल ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्र जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे. बच्चों की मांग है कि मौके पर जिलाधिकारी आएं, वे उनके सामने ही अपनी बात को रखेंगे.

पढ़ेंः स्कूल में शराब पीकर शिक्षक ने उतारे कपड़े, VIDEO में देखें फिर क्या किया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्रिंसिपल छात्रों के अभिभावकों को टारगेट कर रहे हैं, जबकि वे खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. शिकायत के बाद भी न तो भोजन की गुणवत्ता सुधरी और न ही स्वच्छ पानी मिल रहा है, जिससे आए दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं. करीब तीन घंटे तक अधिकारी छात्रों को समझाते रहे और आश्वासन दिया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद छात्रों ने छात्रावास के कमरे का दरवाजा खोला.

एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया है. नायब तहसीलदार मौके पर बच्चों की सभी समस्याओं से अवगत होगें और जांच करेंगे. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः कौशांबी के प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप पर पानी पीने गयी 3 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत

पढ़ेंः कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 6 छात्राओं की बिगड़ी हालत, कहा- स्कूल में मिलता है खराब खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details