आजमगढ़ःजिले के जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर में भोजन की खराब गुणवत्ता और दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते परेशान छात्रों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया. नाराज छात्रों ने छात्रावास में खुद को कैद कर लिया. इसकी सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम से लेकर तहसीदार तक मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
सगड़ी तहसील स्थित जीयनपुर कस्बे के जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे भोजन की खराब गुणवत्ता और दूषित पेयजल मिलने से परेशान छात्रों ने खुद को कमरे में कैद कर लिया. पहले तो प्रिंसिपल ने छात्रों को मनाने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता देख उन्होने अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसडीएम राजीव रतन सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसडीएम व कोतवाल ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्र जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे. बच्चों की मांग है कि मौके पर जिलाधिकारी आएं, वे उनके सामने ही अपनी बात को रखेंगे.
पढ़ेंः स्कूल में शराब पीकर शिक्षक ने उतारे कपड़े, VIDEO में देखें फिर क्या किया