आजमगढ़:जनपद में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सात मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सात में से छह आरोपी आजमगढ़ के हैं, जबकि एक गाजीपुर का है. जनपद में बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों ने नामांकन किया है और अब प्रबंधक और प्राचार्य को मिलाकर पैसे देकर दूसरे छात्रों से परीक्षा दिलवा रहे हैं.
जिले के श्री वैष्णव हरिहर दास इंटर कॉलेज शेरपुर कुट्टी में परीक्षा के दौरान 7 लोगों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ लड़के आजमगढ़ के सेंटर में अपने को छात्र दिखाकर परीक्षा दे रहे हैं. दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले इन छात्रों को 3000 से अधिक रुपये भी दिया जा रहा है. जिस तरह से बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लड़कों के नाम पर दूसरे लड़के परीक्षा दे रहे हैं, निश्चित रूप से एक बड़े रैकेट की तरफ इशारा कर रहा है. मैनेजमेंट और टीचरों की मिलीभगत के बिनाइस तरह का काम नहीं किया जा सकता.