उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले 7 मुन्ना भाई गिरफ्तार - मुन्ना भाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 7 मुन्ना भाइयों को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में मैनेजमेंट और शिक्षकों की मिलीभगत की आशंका होने की बात कही है. फिलहाल टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
सात मुन्ना भाई गिरफ्तार.

By

Published : Feb 24, 2020, 3:47 AM IST

आजमगढ़:जनपद में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले सात मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सात में से छह आरोपी आजमगढ़ के हैं, जबकि एक गाजीपुर का है. जनपद में बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों ने नामांकन किया है और अब प्रबंधक और प्राचार्य को मिलाकर पैसे देकर दूसरे छात्रों से परीक्षा दिलवा रहे हैं.

सात मुन्ना भाई गिरफ्तार.

जिले के श्री वैष्णव हरिहर दास इंटर कॉलेज शेरपुर कुट्टी में परीक्षा के दौरान 7 लोगों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ लड़के आजमगढ़ के सेंटर में अपने को छात्र दिखाकर परीक्षा दे रहे हैं. दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले इन छात्रों को 3000 से अधिक रुपये भी दिया जा रहा है. जिस तरह से बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लड़कों के नाम पर दूसरे लड़के परीक्षा दे रहे हैं, निश्चित रूप से एक बड़े रैकेट की तरफ इशारा कर रहा है. मैनेजमेंट और टीचरों की मिलीभगत के बिनाइस तरह का काम नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम

पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है, जो जल्द ही इस स्कूल के प्रबंधक और प्राचार्य को भी गिरफ्तार करेगी. इससे इस पूरे नेक्सेस का खुलासा हो सकेगा. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जनपद में जिस तरह से बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्र परीक्षा दे रहे हैं, इसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा. साथ ही जो भी लोग इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details