आजमगढ़: जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित बंसी बाजार के उकरोड़ा गांव के बच्चों ने इस लॉकडाउन का सदुपयोग किया है. उन्होंने घरों में रहकर कोरोना से बचाव, जागरूकता और सावधानी से संबंधित पेंटिंग बनाई हैं. इन पेंटिंग के द्वारा वह लोगों से अपने घरों से न निकलने की अपील कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द कोरोना वायरस का सफाया हो सके.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए श्रेया का कहना है कि इस पेंटिंग बनाने का मकसद यह है कि लोग घरों में रहें और घर के बाहर न निकलें. इसके साथ ही जरूरत के समय मास्क लगाकर ही घर के बाहर निकले और सैनिटाइजर का लगातार प्रयोग करते रहें. वहीं छात्र पवन का कहना है कि सभी लोग मास्क लगाएं और हैंडवॉश करते रहें. किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और यदि किसी भी व्यक्ति को छींक आती है तो वह हवा में छींकते समय नाक पर रूमाल या टिशु पेपर का इस्तेमाल करें.