उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: भगवान राम और अहिल्या पर अमर्यादित टिपणी करने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार - सपा नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सपा नेता पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू यादव पर भगवान राम और अहिल्या पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है.

पप्पू यादव गिरफ्तार
पप्पू यादव गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2020, 2:21 PM IST

आजमगढ़: फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में स्वाट टीम ने समाजवादी पार्टी के नेता व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है. पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी ने दूरदर्शन पर शुरू हुए रामायण में राम और अहिल्या पर अभद्र टिपण्णी की थी. पुलिस ने पप्पू यादव के पास से मोबाइल और दो सिम कार्ड भी बरामद किया है.

सपा नेता पप्पू यादव ने सोमवार को फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला एक पोस्ट किया. इसमें उसने राम और अहिल्या पर अमर्यादित टिपण्णी की, जिसके बाद कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले का विवरण प्राप्त कर थाना प्रभारी कंधरापुर शिवशंकर सिंह को दिया गया. थाना प्रभारी कंधरापुर के निर्देश पर उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम आनन्द सिंह, उप निरीक्षक मनोज सिंह स्वाट टीम, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना कंधरापुर मय हमराह प्रभारी साइबर सेल, मनीष सिंह द्वारा आरोपी पप्पू कुमार यादव निवासी हरिहरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किया.

इसे भी पढ़ें-बरेली: कोरोना पॉजिटिव युवक के पांच परिजनों में भी संक्रमण की पुष्टि, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details