आजमगढ़ःयूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो चुकी है. जनपद में हाई स्कूल में 1,06,831 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 85,315 परीक्षार्थी शामिल हुए. कुल मिलाकर 1,92,146 परीक्षार्थीयों ने 280 परीक्षा केंद्रों पर अपनी परीक्षा दी.
ईटीवी भारत से बोली छात्राएं बोर्ड परीक्षा से लग रहा था डर
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो चुकी है. आजमगढ़ जिले में आज सुबह के पहली पाली में हिंदी की परीक्षा थी. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मलित हुई.
सुबह के पाली में हिंदी विषय का प्रश्न पत्र था. जनपद में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मलित हुई. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा 11:15 बजे तक चली. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्रा शिवांगी चौबे ने कहा कि निश्चित रूप से जब से इस परीक्षा की टाइम-टेबल आया तो, हम लोग काफी डरे हुए थे. लगातार परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे. आज हिंदी का पहला प्रश्न पत्र काफी आसान था.
परीक्षा देकर बाहर निकली छात्रा शिवांशी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के नाम से हम लोग डरे हुए थे. पहली बार परीक्षा देने आए थे तो हम लोगों के मन में कहीं ना कहीं डर था. पर प्रश्नपत्र काफी आसान आया, निश्चित रूप से बहुत अच्छा लगा और आगे भी हम लोग और मेहनत करेंगे.