उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: योगी सरकार के तीन साल पूरे, जनता बोली-वादों को नहीं किया गया पूरा - yogi government completed three years

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर ईटीवी भारत ने लोगों से सरकार के बारे में बातचीत की. इस दौरान कुछ लोगों ने सरकार की प्रशंसा की तो कुछ ने आलोचना भी किया.

etv bharat
एलईडी बैन.

By

Published : Mar 19, 2020, 12:47 AM IST

आजमगढ़: प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल यानी 18 महीने पूरे कर लिए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार इन तीन सालों में जनता के लिए किए गए विकास कार्यों का सभी जनपदों में एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रही है.

प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरे किए तीन साल.

'झूठा जश्न मना रही है योगी सरकार'
स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सूबे की योगी सरकार झूठा जश्न मना रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में न तो भ्रष्टाचार मिटा और न ही रोजगार मिला. यह सरकार वादों पर खरी नहीं उतरी है. नदियों की सफाई के नाम पर यह सरकार जनता को गुमराह कर रही है. इस सरकार को राजेंद्र प्रसाद ने 10 में से एक नंबर दिया.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: आतंकी हाफिज सईद का पर्चा बांटने पर मुकदमा दर्ज

वहीं पूर्णमासी का कहना है कि बीजेपी सरकार में पूरी तरह से अराजकता का माहौल है. बेरोजगारों को नौकरी ना मिलना शिक्षा का अपमान है. किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं. पूरे प्रदेश को एनआरसी में बांटने की कोशिश की जा रही है।

'सरकार ने लोगों के लिए किया काम'
छात्र शौर्य सिंह ने कहा कि तीन वर्ष में प्रदेश सरकार ने किसानों का एक लाख का ऋण माफ किया. अब सामान्य वर्ग की स्कॉलरशिप भी मिलने लगी. नकल माफियाओं पर अंकुश लगाकर जीरो टॉलरेंस का काम किया. इसके साथ ही विगत सरकार की अपेक्षा वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर काफी सफल साबित हुई है.

बीजेपी सरकार में पूरी तरह से अराजकता का माहौल है. बेरोजगारों को नौकरी न मिलना शिक्षा का अपमान है. किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं और पूरे प्रदेश को एनआरसी से बांटने की कोशिश की जा रही है.
-पूर्णमासी, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details