उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा - आजमगढ़ ताजा खबर

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतिका के पति के तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
संतविजय की पत्नी अंतिमा

By

Published : May 30, 2022, 5:41 PM IST

आजमगढ़ःजिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने बीती रात एक घर में घुसकर गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और हमलावरों की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने मृतिका के पति की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

महराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी गांव निवासी संतविजय यादव और गांव के ग्राम प्रधान के परिवार से रंजिश चल रही है. इसी मामले में संतविजय ने दो बार थाने में भी शिकायत की थी. बीते 21 मई को भी इसी रंजिश के चलते मृतिका के ससुर रामजी यादव को भी गोली मारी गई थी. लेकिन इलाज के बाद वे बच गए थे. वहीं, रविवार की देर रात करीब दो बजे एक बार फिर हमलावारों ने घर में सो रही संतविजय की पत्नी अंतिमा को गोली मार दी. जिसके बाद फौरन गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्तपाल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः बहराइच में एक युवक का शव बरामद, 4 पर हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक के पति संतविजय ने बताया कि हमलावर उसे ही मारने की नीयत से आए थे. लेकिन गलतफहमी में उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में पीड़ित संतराज ने महराजगंज कोतवाली में गांव के तहसीलदार यादव, चंद्रशेखर यादव, उपेंद्र यादव, मोहम्मद ताहा और शीला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details