आजमगढ़ःजिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने बीती रात एक घर में घुसकर गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और हमलावरों की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने मृतिका के पति की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
महराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी गांव निवासी संतविजय यादव और गांव के ग्राम प्रधान के परिवार से रंजिश चल रही है. इसी मामले में संतविजय ने दो बार थाने में भी शिकायत की थी. बीते 21 मई को भी इसी रंजिश के चलते मृतिका के ससुर रामजी यादव को भी गोली मारी गई थी. लेकिन इलाज के बाद वे बच गए थे. वहीं, रविवार की देर रात करीब दो बजे एक बार फिर हमलावारों ने घर में सो रही संतविजय की पत्नी अंतिमा को गोली मार दी. जिसके बाद फौरन गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्तपाल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.