उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डीएम की गाड़ी रोकी, कई हिरासत में

आजगढ़ में छात्र संघ चुनाव की मांग की लेकर धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छात्र कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और डीएम द्वारा ज्ञापन लेने के बाद भी धरने पर से नहीं हट रहे थे.

ETV BHARAT
कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Nov 1, 2022, 8:07 PM IST

आजमगढ़:छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जिलाधिकारी की गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद पुलिस छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर गई. इस दौरान छात्रों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि कई महाविद्यालयों के विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे थे. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जैसे ही जिलाधिकारी का वाहन कलेक्ट्रेट में जाने के लिए गेट पर पहुंचा, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वाहन को रोक दिया. इसी पर जिलाधिकारी ने छात्रों ने बात की, लेकिन छात्र धरने पर बैठे रहे. जिसके बाद जिलाधिकारी की गाड़ी वापस लौट गई. कुछ देर बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर सभी छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई.

धरना प्रदर्शन करते छात्र
एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग का ज्ञापन ले लिया गया था, इसके बावजूद जिलाधिकारी के वाहने को छात्र आगे नहीं जाने दे रहे थे. इसको देखते हुए सभी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जनपद में धारा 144 लागू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details