उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के ऊपर पहले से ही कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं.

accused arrested.
इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Mar 15, 2020, 8:20 PM IST

आजमगढ़ःजिले में पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश पर कई जनपद में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.


जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. युवक ने पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा. सूचना मिलने पर एसओजी ने संजरपुर पुलिया के पास आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई घटनाओं में शामिल होना बताया. गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र यादव मुस्तफाबाद जहानागंज का रहने वाला है.

गिरफ्तार आरोपी प्रयागराज में ट्रक को लूटने में, गोरखपुर में चाय पत्ती लदी हुई ट्रक लूट कांड में और गाजीपुर जनपद में भी सरिया लदी हुई ट्रक की लूट में शामिल था. वहीं कई हत्याओं में आरोपी ने रेकी भी की थी.

इसे भी पढ़ें-बांदा : पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी उसी जगह लगाई फांसी

गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र यादव 25 हजार का इनामी है. उस पर आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं.
त्रिवेणी सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details