उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, 8 वाहन बरामद - वाहन चोर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, मूसेपुर के पास 4 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. जिसमें मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 2 बदमाश भागने में सफल रहे.

मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश पकड़ाए 2 भाग निकले

By

Published : Aug 17, 2019, 7:52 PM IST

आजमगढ़:पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तर कर लिया है. वही उनके 2 अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 कार 7 बाइक और एक तमंचा बरामद किया है.

मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश पकड़ाए 2 भाग निकले
क्या है मामला:
  • सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर के पास मुखबिर के सूचना पर चार व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे.
  • जिसमें दो व्यक्ति इंडिका कार से और दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध असलहा के साथ देखे गए.
  • पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश फायर कर भागने लगे.
  • इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो साथी भागने में सफल रहे.

इन बदमाशों पर 25000 रुपये का इनाम था और यह पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वहीं इनके सरगना की भी तलाश पुलिस को है. जिस पर एक बड़ा इनाम रखा गया है. दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इलमारन, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details