आजमगढ़ :जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा चौराहे के पास पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हेरोइन की तस्करी करने वाले गैंग के पास से 350 ग्राम हेरोइन, 5 हजार की नकदी और 5 मोबाइल बरामद हुए हैं. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत40 लाख रुपये है. वहीं पुलिस चेकिंग का फायदा उठा कर अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहे. इन अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
आजमगढ़ : 40 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - तस्कर गिरफ्तार
रविवार को जनपद की पुलिस ने लोकसभा चुनाव की चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 40 लाख की हेरोइन बरामद की गई है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
हेरोइन की तस्करी करने वाले गैंग का एक अभियुक्त गिरफ्तार
हेरोइन की तस्करी करने वाले गैंग के एक व्यक्ति बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 350 ग्राम हेरोइन, 5 हजार की नकदी और 5 मोबाइल बरामद हुए हैं.
-इला मारन, सीओ सिटी