उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुई कार्रवाई, महिला सहित 19 गिरफ्तार - सीएए विरोध मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में CAA को लेकर मुस्लिम महिलाएं देर रात तक विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक
त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक

By

Published : Feb 5, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 4:21 PM IST

आजमगढ़: जनपद के बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में बड़ी संख्या में महिलाओं ने CAA के विरोध में प्रदर्शन किया. महिलाओं को उकसाने वाले 19 लोगों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है.

CAA के प्रदर्शन मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि महिलाएं लगातार देर रात तक प्रदर्शन कर रही थी. एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर 19 लोगों को चिन्हित किया गया है और कुछ लोग इन महिलाओं के आगे आ रहे थे. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जो लोग इन महिलाओं को आगे कर रहे थे उन्हें चिन्हित कर लिया गया है.

इस घटना में 18 पुरुष व एक महिला सहित 19 लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: CAA और NRC के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएं, बोलीं- सरकार पर नहीं है भरोसा

Last Updated : Feb 5, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details