वाराणसी: मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डॉ. संदीप पांडेय को पुलिस ने वाराणसी स्टेशन से हिरासत में ले लिया. डॉ. संदीप आजमगढ़ में आयोजित किसान यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान डॉ. संदीप और उनके साथियों को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने उन्हें वाराणसी पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में निगरानी में रखा है. पुलिस के अनुसार, किसान यात्रा की अनुमति न होने और धारा-144 लागू होने के चलते डॉ. संदीप और उनके साथियों को वाराणसी में रोका गया.
आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. आजमगढ़ के किसानों के अनुसार, यहां प्रस्तावित हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 8 गांव की हजारों बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इससे किसानों को विस्थापन और उनकी आजीविका खोने का डर सता रहा है. किसानों का कहना है कि अधिग्रहण के लिए 80 प्रतिशत किसानों की सहमति कानून का भी सरकार पालन नहीं कर रही है. सरकार जबरिया जमीन हथियाना चाह रही है. वहीं, हवाई अड्डे का विरोध करने वाले किसानों को भाजपा नेता जमीन हड़पने वाला बता रहे हैं. इसी के विरोध में शुक्रवार को आजमगढ़ में किसान यात्रा निकलने वाली थी, जिसमें डॉ. संदीप पांडेय को शामिल होना था.