आजमगढ़ : जिले में स्कूल चलो अभियान की पोल उस समय खुली जब कैबिनेट व जनपद के प्रभारी मंत्री संयज निषाद कंपोजिट विद्यालय मड़या में पहुंचे. यहां कंपोजिट विद्यालय में ताला बंद मिला. स्कूल का कोई स्टाफ यहां मौजूद नहीं था. इस पर प्रभारी मंत्री भड़क उठे. मौके पर मौजूद जिले के आला अधिकारियों को घड़ी दिखाते हुए मंत्री ने कहा कि अभी 12 बज रहे है, यह घोर लापरवाही है. सभासद ने कहा कि मंत्री ने विद्यालय के शिक्षकों का वेतन रोकने और निलंबित करने के आदेश दिए है.
प्रभारी मंत्री करीब 12 बजे मंडलायुक्त विजय विश्वासपतं, जिलाधिकरी विशाल भारद्वाज, एसडीएम सदर जेआर चौधरी व अन्य अधिकारियों के साथ मड़या स्थित कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे. विद्यालय में ताला बंद मिला. मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति काफी सजग है. प्राथमिक विद्यालय गरीबों के बच्चों के शिक्षा का एक मात्र साधन है. बावजूद इसके विद्यालय के शिक्षक स्कूल में ताला बंद कर गायब हैं. मंत्री अधिकारियों से बात कर रहे थे. तभी वहां 12 से अधिक बच्चे भी पहुंचे. मंत्री ने बच्चों से उनका नाम पूछा व विद्यालय के शिक्षकों के बारे जानकारी ली. इस दौरान पता चला कि विद्यालय के शिक्षक आते ही नहीं है. कुछ बच्चों का नामांकन भी नहीं हुआ है.
यही नहीं, उनको मध्याह्न भोजन का लाभ भी नहीं मिलता. मंत्री ने मड़या के सभासद मुखराम निषाद से भी विद्यालय के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभासद से विद्यालय व अन्य शिकायतों की जानकारी लिखित रूप में अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके. वहीं, सभासद ने बताया मंत्री के निरीक्षण में विद्यालय में तालाबंद मिला. गलियों में गंदगी, सड़क टूटी मिली. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि विद्यालय के शिक्षको का वेतन रोकते हुए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए.